1 जून से बदल जायेंगे ये नियम, आपका जानना है बेहद जरूरी
नया महीना शुरू होते ही कई नियमों में बदलाव आ जाता है। ऐसे में जब हमें इनकी जानकारी होती है तब तक हमारा नुकसान हो चुका होता है। आइए जानते हैं ऐसे नियम जो अगले महीने 1 जून से बदल रहे हैं और इनका सीधा असर आप पर पड़ने जा रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पेमेंट प्रोसेस,
दरअसल बैंक अगले महीने की पहली तारीख से ‘पाॅजिटिव पे कन्फर्मेशन’ को लागू कर रहा है। हालांकि बैंक ने ग्राहकों को सहूलियत देते हुए कहा है कि 50 हजार से ऊपर के भुगतान पर ही ‘पाॅजिटिव पे कन्फर्मेशन’ का नियम लागू रहेगा। बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार अब आगे से चेक जारीकर्ता को लाभार्थियों की जानकारी पहले से देनी होगी। बैंक का मानना है कि इससे जहां एकतरफ कम समय लगेगा। वहीं, दूसरी तरफ चेक फ्राॅड से भी बचा जा सकेगा।
एलपीजी सिलेंडर के दाम,
नए महीने एलपीजी के दामों में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की घोषणा करती हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर का दाम 809 रुपये है।
यूपी में बनेंगे Driving licence,
कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में RTO में Driving licence से जुड़ी सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। अब कई जिलों में DL बनाने का प्रोसेस 31 मई से फिर शुरू होने जा रहा है। हालांकि लर्निंग लाइसेंस 30 जून तक नहीं बनेंगे। 30 जून तक बुक अप्वाइंटमेंट स्लाट कैंसिल कर दिए गए हैं।
ITR की नई वेबसाइट,
इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर भी अगले महीने बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 से 6 जून तक मौजूदा वेबसाइट www.incometaxindiaefilling.gov.in पर काम नहीं किया जा सकेगा। 7 जून को सरकार की तरफ से www.incometaxgov.in वेबसाइट लांच की जाएगी। पहले के मुकाबले नई वेबसाइट एडवांस होने के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली भी होगी।
गोल्ड हाॅलमार्किंग नियम,
केंद्र सरकार ने महामारी के कारण सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग की समय सीमा को अब 15 जून कर बढ़ा दिया है। बता दें कि व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री जुड़े ट्रेडर्स ने सरकार से हॉलमार्किंग लागू होने की 1 जून 2021 की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने उनकी ये मांग मान ली है।