• poetry
  • ■दोहे : •डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.

■दोहे : •डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.

4 years ago
269

●छिपता नहीं चरित्र
-डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’
[ कोरबा-छत्तीसगढ़ ]

● लाख छिपाने से कभी, छिपता नहीं चरित्र
वो कहते फिरता नहीं ,जो होता है मित्र

● गंगा में डुबकी लगा , लाख छिड़क लो इत्र
मन मैला हो जाय तो , होता नहीं पवित्र

● ज्ञान बढ़ाने की जगह ,बढ़ा रहे हैं कैश
समझ न पाए आजतक , अकल बड़ी या भैंस

● मन बहलाने के लिए ,करते हैं संवाद
जब कोई मिलता नहीं ,तब करते हैं याद

● जाल बिछाकर बज़्म में , बैठा है सैयाद
शायद कोई भूल से ,बुलबुल आए शाद

● उनके आगे वक़्त क्यों ,करते हो बर्बाद
रूप रंग को देखकर ,जो देते हैं दाद

● देखा-देखी लिख रहे ,बदल न पाए ढंग
‘नवरंग’ तो न बन सके , लोग हुए बदरंग

शा’द – आनंदित ,मौज में ।

●कवि संपर्क-
●79748 50694

●●● ●●● ●●●

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़