केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 12 करोड़ छात्रों के खाते में ट्रांसफर होगा पैसा.
अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने कोविड महामारी के चलते छात्रों के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया। आपको बता दें केंद्र सरकार ने “मिड डे मील” योजना के तहत एक से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्रों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके 11 करोड़ 80 लाख छात्रों को विशेष तौर पर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, केंद्र सरकार इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मुहैया कराएगी। इस निर्णय से कोविड महामारी के दौरान बच्चों को जरूरी पोषण उपलब्ध कराने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मंत्रालय ने बताया कि यह सहायता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के अतिरिक्त होगी. कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार अभी गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. अब विद्यार्थियों को उनके खाते में पैसा भेजने का फैसला किया गया है.