- Home
- international
- इस देश के पास है सूरज से भी ज्यादा शक्तिशाली कृत्रिम सूर्य! तापमान जानकर हो जाएंगे हैरान
इस देश के पास है सूरज से भी ज्यादा शक्तिशाली कृत्रिम सूर्य! तापमान जानकर हो जाएंगे हैरान
चीन के वैज्ञानिकों ने अपने शोध से बनाया ‘नकली सूरज’ जो असली सूरज से भी 10 गुना ज्यादा ताकतवर है. यह प्रकाश भी देगा और ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करेगा.
वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के3 अनुसार 10 सेकंड के लिए यह कृत्रिम सूर्य 16 करोड़ डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी पहुंच गया, यानी 10 सेकंड के लिए यह प्राकृतिक सूर्य के तापमान के 10 गुने से भी अधिक गर्म रहा. वहीं, 100 सेकंड तक यह 10 करोड़ डिग्री सेल्सियस के तापमान को बनाए रखने में सफल रहा.
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स को अनुसार ” ये महत्वपूर्ण सफलता है. अगला लक्ष्य तापमान को लंबे समय तक स्थिर रखना है. अब इस दिशा में काम किया जाएगा.
उन्नत परमाणु संलयन प्रायोगिक अनुसंधान उपकरण, गर्म प्लाज्मा को फ्यूज करने के लिए एक शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करता है. यह लगभग अनंत स्वच्छ अनंत स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने के लिए सूर्य और सितारों में स्वाभाविक रूप से होने वाली परमाणु संलयन प्रक्रिया को दोहराने के लिए डिजाइन किया गया है. चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में स्थित इस रिएक्टर को अत्यधिक गर्मी और शक्ति के कारण ‘कृत्रिम सूर्य’ कहा जाता है. चीन ने इसे साल के अंत में तैयार किया.