क्लीनिक के डायरेक्टर को डरा धमकाकर 3 लाख रुपए की वसूली के मामले में किया गया तहसीलदार को निलंबित, पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद
प्राइवेट क्लीनिक चला रहे डॉक्टर को डरा कर लगभग तीन लाख के आस पास की रकम की वसूली के मामले में सारंगढ़ के तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। बिलासपुर संभाग कमिश्नर ने निलंबन का आदेश जारी किया है और इस अवधि में मुख्यालय रायगढ़ निर्धारित किया गया है। इसके पहले ही रायगढ़ एसपी, सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर चुके हैं। अभी भी बीएमओ पर ही कार्रवाई अधूरी है।
7 मई को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम हिर्री में वारे क्लीनिक में जांच करने के लिए सारंगढ़ के तहसीलदार सुनील अग्रवाल, बीएमओ डॉ. आरएल सिदार और प्रभारी थानेदार रहे के के पटेल पहुंचे थे। अधिकारियों ने डॉक्टर को अवैध क्लीनिक चलाने के कारण जेल भेजने की धमकी दी। और डराने धमकाने के बाद कुछ ले-देकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया और पांच लाख रुपए मांगे। डॉक्टर से तीन लाख रुपए में मामला सेट किया और आधे घंटे में रुपए ले भी लिए, लेकिन पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई और फिर डॉक्टर ने कारवाई की ।