- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कोरबा से बिलासपुर किसी निजी काम से जा रहे दंपति से पहले लूटा 45000 रुपए, दो मोबाइल और एक लैपटॉप फिर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट.
कोरबा से बिलासपुर किसी निजी काम से जा रहे दंपति से पहले लूटा 45000 रुपए, दो मोबाइल और एक लैपटॉप फिर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर से एक रहस्यमयी वारदात सामने आ रही है। ताजा परिस्थितियों में यह कहा जा रहा है कि जांजगीर में बदमाशों ने सोमवार देर रात कार सवार दंपती से लूट और मारपीट की। फिर रस्सी से महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी। बदमाशों ने पति को भी रस्सी से बांध दिया और भाग गए। बाद में किसी तरह युवक ने अपने परिचित को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद दोनों पतोरा पुलिस चौकी पहुंचे और मामला दर्ज कराया। दंपती कोरबा से बिलासपुर लौट रहा था। फिलहाल पुलिस को कहानी पर संदेह है। युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दामाद ने ही हत्या की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी देवेंद्र सोनी उर्फ दीपक (30) एक सीए के लिए काम करता है। वह रिकवरी के सिलिसले में अपनी पत्नी दीप्ति सोनी (28) के साथ कार में सोमवार को कोरबा गया था। वहां से दोनों शाम करीब 6 बजे लौट रहे थे। देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि रास्ते में पंतोरा चैकी के पास फॉरेस्ट बैरियर पर रात करीब 10.30 बजे टॉयलेट करने के लिए उसने गाड़ी रोक दी। वह टॉयलेट करने के लिए उतरा। इतनी देर में थोड़ी दूर आगे खड़ी कार से 4 बदमाश आए और मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। दीप्ति आगे वाली सीट पर बैठी थी। बदमाशों ने उसके गले में नाइलोन की रस्सी बांधी और खींचकर सीट में पीछे की ओर बांध दी। जिसके चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई। वहीं देवेंद्र के भी बदमाशों ने हाथ-पैर बांध दिए और फिर वहां से भाग निकले। किसी तरह देवेंद्र ने मोबाइल पर कॉल कर बलोदा में रहने वाले गैस एजेंसी संचालक अपने एक परिचित को सूचना दी। इसके बाद पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।