■कविता आसपास : •जितेन्द्र ‘कबीर’.
4 years ago
151
0
●एक सीमा जरूरी है
-जितेन्द्र ‘कबीर’
[ चम्बा-हिमाचल प्रदेश ]
रिश्तों में अनुचित मांग पर
एक बार जब हम झुक जाते हैं,
तो आने वाले बहुत समय के लिए
झुकने का एक सिलसिला सा
शुरू कर जाते हैं।
सामने वाला समझने लगता है
ऐसा करना जन्मसिद्ध अधिकार अपना
और हम इसे कलह टालने के लिए
एक जरूरी बलिदान समझने
लग जाते हैं।
रिश्तों में जरूरत से ज्यादा
जब हम किसी की मदद करने
लग जाते हैं
तो जीवन की कठिनाईयों का सामना
करने में उसे
पंगु बनाने की शुरुआत कर जाते हैं।
सामने वाला समझने लगता है
मदद पाना जन्मसिद्ध अधिकार अपना
और नहीं हो पाए मदद कभी
तो रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं।
●कवि संपर्क-
●70185 58314
◆◆◆ ◆◆◆
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ■कविता आसपास : •राम कुमार चंद्रवंशी.