AIIMS चीफ रणदीप गुलेरिया ने चेताया, 2 महीने में फिर आ सकता है कोरोना वायरस तीसरा लहर.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर को कमजोर पड़ते देख लापरवाह हुए लोगों के लिए बड़ी चेतावनी है. देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक AIIMS के निदेशक ने बड़ी बात कही है. एम्स के चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के मुताबिक देश में अगले 6 से 8 हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से देश में अनलॉक हो रहा है और लोग कोविड प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह हो रहे हैं उससे ये खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ उससे हमने सीखा नहीं है. फिर से भीड़ बढ़ रही है और लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं. ऐसा रहा तो राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. गुलेरिया ने बताया कि कोरोना केसों में बढ़ोतरी इस पर निर्भर करती है कि हम कोरोना नियमों का कितना पालन कर रहे हैं.
खबर के मुताबिक कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी भारत, अमेरिका, ब्राजील, रूस और मेक्सिको शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की 27.23 करोड़ खुराकें लगाई गई हैं। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 38 करोड़ 92 लाख 7 हजार 637 सैंपलों की जांच की गई है।