■पैन-आधार लिंक •आयकर विभाग की महत्वपूर्ण जानकारी, अवश्य पढ़ें-
3 years ago
353
0
■पैन-आधार लिंक की तारीख अब 30 सितंबर-2021 तक.
■आयकर की विभिन्न डेडलाइन भी बढ़ी.
राष्ट्रीय खबर :
_____
इनकम टैक्स से सम्बंधित विभिन्न डेडलाइन को सरकार ने बढ़ा दी है. 30 जून 2021 को ‘पैन-आधार लिंक’ करने की तारीख को अब बढ़ाकर 30 सितंबर-2021 तक कर दी गई है. कर्मचारी के ‘कोविड-19’ इलाज में नियोक्ता द्वारा अदा की गई राशि को आयकर से छूट दी गई है. किसी कर्मचारी की ‘कोविड-19’ संक्रमण से मौत हुई है तो उनके परिजन को नियोक्ता से अनुग्रह राशि याने एक्स-ग्रेसिया मिली है तो वह भी आयकर से मुक्त होगी. टैक्स विवाद भुगतान की अंतिम तारीख भी 31 अगस्त 2021 कर दी गई है. ‘कोरोना इलाज़ कर’ भी मुक्त कर दिया गया है.
●●●●● ●●●●●
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ■छत्तीसगढ़ी कहानी : •चन्द्रहास साहू.
Next Post ■डेल्टा+ वेरिएंट •क्लिक करें,जरूर पढ़ें-