■डेल्टा+ वेरिएंट •क्लिक करें,जरूर पढ़ें-
■भारत समेत 85 देशों में डेल्टा वैरियंट.
■केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक डेल्टा+ फेफड़ों अटैक करता है, तेज़ी से फैलने की क्षमता.
■डेल्टा+ वैरियंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में.
■अल्फा,बीटा, गामा और डेल्टा+ वैरियंट पर ‘कोविशिल्ड’ ‘कोवेक्सीन’ दोनों टीके प्रभावी.
राष्ट्रीय खबर
____
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय [ICMR] के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि ‘कोरोना’ की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए ‘कोविड-19’ गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रूप से करें.
‘डेल्टा+ वैरियंट’ पर डॉ. बलराम भार्गव ने कहा- ‘डेल्टा+ संक्रमण के मामले अभी काफी कम हैं, ऐसे में इस पर वैक्सीन के प्रभाव का पता लगाने में अभी समय लगेगा’.
भारत ने डेल्टा+ के जितने मामले आये हैं, उनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है. ‘छत्तीसगढ़’ में अभी ‘डेल्टा+’ के मामले की पुष्टि नहीं हुई है●
●●●●● ●●●●●