विश्व का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियो-गूगल कंपनी, गुजरात में काम हुआ स्टार्ट.
कुछ दिन पहले अपनी 44 वी एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्री ने ऐलान करते हुए कहा कि वह दुनिया की सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next लांच करने जा रही है। इस फोन को रिलायंस और गूगल साथ मिलकर बनाएंगे। गुजरात सरकार के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार गूगल इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन गुजरात में करने की तैयारी कर रहा है। कुछ समय पहले गूगल के अधिकारी प्लांट देखने के लिए गुजरात के लोकेशन पर भी गए थे।
धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन का किया था दौरा,
एक अधिकारी ने बताया कि गूगल के कुछ अधिकारी पिछले दिनों गुजरात आए थे। गूगल के अधिकारी धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन का दौरा भी किया था। धोलेरा में जारी इंफ्रास्ट्रक्चर का 80% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। गुजरात सरकार देश दुनिया की कई कंपनियों के लिए इस धोलेरा प्रोजेक्ट का प्रमोशन भी कर रही है। कोरोना महामारी के बाद गुजरात में किसी भी बड़ी कंपनी ने कोई निवेश नहीं किया। इस साल वाइब्रेंट गुजरात समिट भी कोरोना के चलते नहीं हो पाई थी। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार गूगल को अपने राज्य में लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
भारत के लिए बना है यह JioPhone Next स्मार्ट फ़ोन,
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस स्मार्टफोन प्लांट के लिए गूगल गुजरात में कितना निवेश करने वाला है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान बताया कि हमारा अगला कदम गूगल और जिओ द्वारा सस्ती कीमत के जिओ स्मार्टफोन को लाने की है। यह फोन भारत के लिए बना है और लाखों लोगों के लिए नई संभावनाओं के हर दरवाजे खुलेगा जो पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
गणेश चतुर्थी के दिन होगा लांच,
एंड्रॉयड बेस्ड इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है। मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि नया स्मार्टफोन आम आदमी के बजट को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत बहुत वाजिब होगी और यह गणेश चतुर्थी (10 सितंबर) से मार्केट में मिलने लगेगा। इसके साथ ही अंबानी ने कहा था कि हमारा लक्ष्य देश को 2G मुक्त और 5G युक्त बनाना है।