- Home
- Chhattisgarh
- ■सेंटर ऑफ़ स्टील वर्कर्स ‘ऐक्टू’ के महासचिव श्यामलाल साहू ने सेफी व सेल प्रबंधन का व्यवहार इस्पात कर्मियों के साथ नकारात्मक जैसा.
■सेंटर ऑफ़ स्टील वर्कर्स ‘ऐक्टू’ के महासचिव श्यामलाल साहू ने सेफी व सेल प्रबंधन का व्यवहार इस्पात कर्मियों के साथ नकारात्मक जैसा.
छत्तीसगढ़ : भिलाई :
_______
सेंटर आँफ स्टील वर्कर्स– ऐक्टू के महासचिव श्याम लाल साहू ने कहा है कि सेफी व सेल प्रबंधन का व्यवहार कर्मचारियों के प्रति हर मामले में पूर्णतः नकारात्मक और दुश्मनों जैसा रहा है। कर्मियों के वेतन समझौते को लेकर सेल प्रबंधन व सेफी के व्यवहार ने तो घी में आग डालने का काम किया। यही कारण है कि आज कर्मियों में उनके प्रति सर्वत्र ज़बर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है और यही कारण है कि श्रम-आंदोलन के अंतिम अस्त्र औद्योगिक हड़ताल से अब तक दूर रहे भिलाई के कर्मियों ने इस बार की हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इतिहास रच दिया।
अब हड़ताल की सफलता से सेल प्रबंधन व सेफी बौखला गया है और इस बौखलाहट में यह भी भूल गया है कि ऐसा करने से कर्मियों में आक्रोश और भी बढ़ेगा जिसका असर उत्पादन पर तो पड़ेगा ही, सेल प्रबंधन के लिए भी घातक सिद्ध होगा। अगर प्रबंधन का यही रवैय्या रहा तो अब कर्मचारी भी चुप बैठने वाले नही हैं। इसलिए प्रबंधन को कर्मियों व श्रमिक नेताओं को प्रताड़ित व दंडित करने की कार्रवाई से बाज आना चाहिए और बेहतर उत्पादन व मुनाफे के लिए कर्मियों की सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर सकारात्मक चिंतन करना चाहिए।
[ प्रेस नोट समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल,न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●●