- Home
- Chhattisgarh
- ■पुस्तक : ‘दुस्साहस’ •लेखक अंशुमन राय ‘राजा’.
■पुस्तक : ‘दुस्साहस’ •लेखक अंशुमन राय ‘राजा’.
‘दुस्साहस’ 37 विभिन्न रचनाओं का एक संकलन पुस्तक है, जिसे बीएफ़सी पब्लिकेशन प्रा.लि.,लखनऊ ने प्रकाशित किया है.
‘दुस्साहस’ अंशुमन राय ‘राजा’ द्वारा लिखित प्रथम पुस्तक है.
‘दुस्साहस’ पुस्तक को लेखक ने चार भागों में बांटा है. ‘कहानियों का पुलिंदा’, ‘कुछ विरासतों की कहानी’, ‘यादों की पोटली’ और ‘यात्राओं की गठरी’.
लेखक अंशुमन राय ‘राजा’ विगत दिनों ‘छत्तीसगढ़’ आएं. छत्तीसगढ़ में उन्होंने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, सुपसिद्ध लेखिका डॉ. नालिनी श्रीवास्तव, ‘अगासदिया’ और ‘आगमन’ के संपादक डॉ. परदेशी राम वर्मा, ‘प्रगतिशील लेखक संघ,छत्तीसगढ़’के संगठन सचिव व ‘प्रलेस’ भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष एवं कवि परमेश्वर वैष्णव से मुलाक़ात कर ‘दुस्साहस’ पुस्तक भेंट की.
‘दुस्साहस’ पुस्तक की समीक्षा डॉ. नलिनी श्रीवास्तव ने लिखी. समीक्षा पाठक ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के जुलाई-2021 अंक में पढ़ सकेंगे. ‘छत्तीसगढ़ आसपास वेबसाइट वेब पोर्टल’ के 6 जुलाई 2021 में इस लिंक को खोलकर पुस्तक की समीक्षा को पढ़ा जा सकता है.
*लिंक है- chhattisgarhaaspaas.com●