■भिलाई : सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स [एक्टू] के महासचिव श्यामलाल साहू ने कहा- क्या कहा,पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें.
■प्रमोटी अफसरों के बहाने कर्मियों को नुकसान पहुंचाने की फितरत रही है ‘सेल प्रबंधन’ और ‘सेफी’ की- श्यामलाल साहू.
●भिलाई इस्पात संयंत्र खबर:
_______
सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स– ऐक्टू के महासचिव श्याम लाल साहू ने कहा है कि सेल प्रबंधन और सेफी की सोच कर्मियों के प्रति हमेशा नकारात्मक व दुर्भावनापूर्ण रही है। उनकी सोच हमेशा यही रही है कि कर्मियों को कम से कम सुविधाएंँ देकर उनसे किस तरह अधिक से अधिक काम लिया जाये। और उनकी यह सोच नई नहीं, बहुत पुरानी है। सेल कर्मियों के अब तक के वेज़ स्ट्रक्चर को देखने से यह सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ख़ासकर प्रमोटी अर्थात् ई-0 के अफसरों का वेज़ स्ट्रक्चर हमेशा ऐसा बनाया जाता रहा है जो देखने में एस-10 व एस-11 के कर्मियों के स्ट्रक्चर से नीचे लगे और इसी आधार पर कर्मियों को बेहतर स्ट्रक्चर न देना पड़े।
इस तरह के स्ट्रक्चर से प्रमोटी अफसरों को तो नुकसान पहुँचता ही रहा है, कर्मियों को भी काफी नुकसान पहुँचता रहा है। यही नहीं, कर्मियों के स्ट्रक्चर को कभी भी ओपन एंडेड नहीं रखा गया, बल्कि हमेशा क्लोज रखा गया जिससे कर्मियों को सालाना इंक्रीमेंट सहित डीए का भी नुकसान होता रहा है। और इस तरह कर्मी अपने पूरे सेवाकाल में लाखों रूपयों का नुकसान उठाते रहे हैं। दूसरी तरफ अफसरों को जहाँ हर तरह की सुविधाएंँ दी जाती रही हैं, वहीं हर साल पीआरपी व अन्यान्य मेंटेनेंस के बहाने लाखों रूपयों की मोटी रकमें भी मिलती रही हैं। जबकि उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मियों की सुविधाओं में लगातार कटौती की गई है और सालाना बोनस (एक्सग्रेसिया) राशि भी न के बराबर दी जाती रही है। कार्यस्थलों में सुरक्षा को लेकर भी प्रबंधन का रवैय्या नकारात्मक ही रहा है। यही कारण रहा है कि संयंत्र में छोटी-मोटी दुर्घटनाओं के साथ ही गंभीर व फैटल दुर्घटनाएँ भी होती रही हैं जिसमें कर्मियों की जानें भी जाती रही हैं और उत्पादन को भी नुकसान पहुँचता रहा है। इसके बावजूद दुर्घटनाओं की न तो कभी निष्पक्ष जाँच कराई गई और न ही दुर्घटनाओं के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया गया, बल्कि हर बार जाँच के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई और निर्दोषों को बलि का बकरा बनाया गया।
[ ●प्रेस नोट डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●●