■कोरोना संक्रमण में फिर तेज़ी. पूरी खबर, क्लिक कर पढ़ें.
3 years ago
229
0
राष्ट्रीय खबर :
______
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ‘कोरोना संक्रमण’ के कुल मामलों में आधे से ज्यादा महाराष्ट्र और केरल से सामने आ रहे हैं. नीति आयोग [स्वास्थ्य] के सदस्य डॉ. वीके पाल ने कहा- बाजारों और टूरिस्ट प्लेस में लापरवाही की वजह से ‘कोरोना वायरस’ देश में तेज रफ़्तार से फैल रहा है.
भारत में ‘कोरोना संक्रमण’ की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने और उपलब्धता को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की.
दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में फिर से ‘कोरोना संक्रमण’ के केस बढ़ते हुये नज़र आ रहे हैं.
‘कोरोना संक्रमण’ से अब तक कुल मौतें-4,07,194 हो गई.
‘छत्तीसगढ़’ में कुल मौतें-13,472 .
●●● ●●●