■भिलाई इस्पात संयंत्र ने इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह को दी श्रदांजलि.
■दिवंगत इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि.
■बीएसपी कर्मियों की आंखें डबडबा उठी.
भिलाई इस्पात संयंत्र खबर
________
●भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में दशक भर पहले अनुकंपा नियुक्ति पाए बीएसपी कर्मियों ने रविवार की शाम दिवंगत इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस संदर्भ में अंबेडकर पार्क सेक्टर-1 में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें इन कर्मियों ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा उनकी नियुक्ति के लिए की गई त्वरित पहल को याद किया। सबसे पहले उपस्थित लोगों ने स्व. वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। बीएसपी कर्मियों ने इस सभा में अनुकंपा नियुक्ति के लिए चले लंबे आंदोलन और स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के इस्पात मंत्री बनते ही उनके द्वारा तत्काल मंजूरी दिए जाने का प्रसंग उपस्थित कर्मियों को सुनाया। इस दौरान स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को याद करते हुए अधिकांश कर्मियों की आंखें डबडबा उठी। कर्मियों ने याद किया कि कैसे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने उनकी व्यथा को समझा और तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश जारी करवाया। कर्मियों ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में इस्पात मंत्रालय ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसका सारा श्रेय स्व वीरभद्र सिंह को जाता है। इस अवसर पर मछंदर प्रसाद, प्रताप नारायण बोस, जीपी पांडियन, कोटेश्वर राव, हरिशंकर, चिन्ना राव, वीर सिंह, सुनील,नरसिम्हा राव, भास्कर राव, जय सोनी, यल्लाराव एवं अनुकंपा नियुक्ति संघर्ष समिति से जुड़े सदस्य व अन्य बीएसपी कर्मी उपस्थित थे।
[ प्रेस नोट समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●