■आज़ पुण्य तिथि पर विशेष : ■कभी न भूलने वाली गायिका ‘गीता दत्त’
■वक़्त ने किया क्या हंसी सितम,हम रहे ना रहे हम तुम रहे तुम…
■गीता दत्त का जन्म 30 नवंबर 1930 को बंगाल में हुआ था.
■गीता राय 27 मई 1953 को गुरु दत्त से विवाह कर गीता दत्त बनी.
■मृत्यु 20 जुलाई 1972,तब गीता दत्त की उम्र 41 वर्ष की थी.
■लेख : जयदेब गुप्ता मनोज़
वक्त ने किया कया हंसी सितम ,हम रहे ना हम तुम रहे तुम,,,,,,,यह दर्द भरा नगमा जब भी रेडियो से गूंजता है तो मुझे इस गीत के गायिका स्व,गीता दत्त के सैकडो गीतोके मुखडे याद लगने है।
गीता राय का जन्म ३० नवम्वर १९३० को पूर्वी बंगाल मे हुआ था। उस समय राय परिवार चारो ओर खुशियॉ छा गई थी।
जब वे बम्बई आई तो उनकी उम्र सिर्फ १० वर्ष मात्र ही थी।एक दिन प्रसिद्घ संगीतकार हनुमान प्रसाद ने एक स्टेज प्रोग्राम मे जब नन्हीं गायिका गीता राय को सुना तो हनुमान प्रसाद ने अपनी नई फिल्म भक्त प्रहलाद मे अनुबंध कर लिया था इस प्रकार गीता राय ने फिल्म दुनिया मे प्रवेश किया किया था।
फिल्म भक्त प्रहलाद के गीतो को जब उस समय के प्रसिद्ध संगीतकार स्व, सचिन देव वर्मन साहब ने सुना तो अवाक रह गए थे उन्होने तुरन्त इस गायिका के बारे मे पूछतात आरम्भ कर दिया जब बर्मन दा को मालुम हुआ कि पूर्वी बंगाल के बंगाली राय परिवार से है तो उन्हे खुब खुशी हुई कयोकि सचिन दा भी पूर्वी बंगाल के रहनेवाले थे। सचिन दा ने सन १९४० मे अपनी नई फिल्म दो भाई मे गायिका के हैसियत से अनुबंध कर लिया ओर इस फिल्म के गीतोने उस समय तहलका मचा दिया था एक लोकप्रिय गीत मेरा सुन्दर सपना बीत गया तो उस समय लोगोके जुंवा पर थिरकनेप लगा था , इस गीत के बाद ही हिन्दी व बंगला फिल्मो के निर्माताओ ने गीता राय से अपनी फिल्मो मे गवाने के लिए उत्सुक हो गए।
फिल्म दो भाई के गीतोके बाद रेडियो श्रोता व सिने प्रेमियो गीता राय के मदहोश कर देनेवाले आवाज से परिचय हो गए थे।
उसके बाद जोगन मे एक लोकप्रिय भजन गाया था__जोगी मत जा,,,,,,,
उसकेबाद आई तहलका मचा देनेवाली फिल्म बाजी ओर इस फिल्म मे गीतोने तो गीता को रातोरात एक लोकप्रिय गायिका बना दिया, यू तो इस फिल्म के सभी गीत लोकप्रिय थे किन्तु * स्व,गीतावाली पर फिल्माया गया गीत*तस्वीर से बिगडी हुई तकदीर बना ले* तो चारो ओर तहलका मचा दिया था।
ओर आज भी सुनने से मन मुग्ध हो जाता है।
आईये गीता जी के कुछ उल्लेखनीय गीतोसे आपका परिचय करा दू नगीना फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म आगरा रोड मे मो,रफी, शमशाद बेगम व गीता राय के स्वर मे गुनाह का चिराग,,,,,,,,,,,
फिल्म अपराधी कोन मे मन्ना डे के साथ__गीत है प्यार के,,,,,,,
भाई बहन मे मो,रफी के साथ _जातेजाते इशारे से,,,,,,,
नियो लाइट फिल्मस की फिल्मचालबाज मे गूजरे जमाने के गायक राम कमलानी के साथ एक हास्य गीत_दौडो र्े दौडो दिल चुराके भागा,,,सुनिएगा बहुत आनंद मिलेगा।
फिल्म बन्धन जो *दोषी फिल्म प्रा,लिं, के बैनर तले बनी थी इस फिल्म मे गीता जी ने एक शानदार गीत __ऑख मिलाने के लिए,,,,, गाया था।
अमिय चित्र की बैनत तले बनी फिल्म डिटेक्टिभ मे हेमन्त कुमार के साथ__दो चमकती ऑखोमे,,,,,,,,,
इसके बाद दिल्ली का ठग जो न्यू ओरियन्टल पिक्चर्स की बैनर तले बनी थी आशा भोसले के साथ _ओ बाबु ओ लाला,,,,,
इस्माइल पिक्चर्स की फिल्म दो रोटी मे मो,रफी के साथ__घिर के बरसे,,,,,,,,
फिल्म फैशन मे हेमन्त कुमार के साथ_तुम ओर हम ,,,काफी लोकप्रिय गीत है।
श्री शक्ति फिल्मस की अपार लोकप्रिय फिल्म हावडा ब्रीज मे गीता जी का गाया हुआ __मेरा नाम चिनचिन चू,,,कोन भूल सकता है।
फिल्मीस्थान प्रा,लि,के बैनर तले बनी फिल्म जासूस मे गीता के स्वर मे_ छू मत अंगारे है,,,गीरत भी लोकप्रिय गीत है।
नटराज प्रोडक्शन्स की फिल्म जानी वाकर मे भी मो,रफी के साथ_गीता के लोकप्रिय गीतबचके बलम चल,,,,एंव आशा भोसले के साथठंडी ठंडी हवा,,,,,,,,,,,,,
मार्डन पिक्चर्स लि, की फिल्म कितना बदल गया इंसान मे गीता का गाया हुआ__जब तुन नही ते,,एंव काहे तडपाये,,,काफी लोकप्रिय गीत है।
शरद प्रोडक्शन की मॉ के ऑसू मे गीता के स्वर मेआरे सनम,,,,,,शाकिर प्रोडक्शंस की फिल्ममाई_बापमे मो,रफी के साथ___देखो जी देखो,,,,,,
नटराज प्रोडक्शन्स की फिल्म मिस्टर कार्टुन एम,ए मे आशा भोसले के साथ__तुम कितना व्यूटिफूल हो,,,,,,,,,फिल्म नया कदम मे _खेल खिलाडी,,,,,,
सुपर पिक्चर्स की फिल्म नया पैसा मे गूजरे जमाने के लोकप्रिय गायक सुरेंद्र के साथ __मै तेरे दिलको,,,,,,,,,,,,,
वर्मा पिक्चर्स की फिल्म_राजा हरिश्चंद्र मे ओ मेरे राज दूलारे,,,,,जे,डी,फिल्म की राज सिंघासन मे मो,रफी के साथ_दो दो आने चाकू,,,,,,,,,
रविकला चित्र की राम हनुमान युद्ध मे गीता एंव दिलीप के स्वर मे युगल गीत__दूर गगन मे चमके जी,,,,,,,,बी,आर,फिल्मस की साधना मे तोरा मनवा कयो,,,,
बासू चित्र मंदिर लि, की फिल्म सबेरा मे माने ना तेरा दिल।,,,एंव ठहरो जरा सी देर,,,
रोशनी फिल्म की शरारत मे हरफन मौला कलाकार किशोर कुमार के साथ__देख आंसमा मे चॉद,,,,एंव तुने मेरा दिल लिया,,,
सिप्पी फिल्म प्रा,लि, की फिल्म बारह बजेमे मो,रफी के साथदेख इधर ऐ हसीना,,,,,
लता जी के साथभी गीता ने कई फिल्मो मे गीत गाए है
बम्बई फिल्म की बैनर मे बनी फिल्म_यहूदीमे _बैचन दिल खोई सी नजर,,,,,,एंव बसन्त पिक्चर्स की फिल्म जिम्बो मे _बह राते बह बाते,,,,,,
गुरू दत्त से बिवाह
गीता २७ मई १९५३ को गुरू दत्त से बिवाह कर गीता दत्त बन गई थी।अपने पति के साथ उसने फिल्म आरपार मे लोकप्रिय गीत__ये लो मै हारी पिया,,,,गाकर सबका मन मोह लिया था,इसके बाद प्यासा मे जाने कया तुने कंही,,,,,,,,,,
साहेब बीबी ओर गुलाम मे_कोई दूर से आवाज दे,,,,,,तथा फिल्म कागज के फूल के गीता दत्त के स्वर में अमर गीत _वक्त ने किया कया हंसी सितम ,हम रहे ना हम तुम रहे ना तुम कभी भूला पाना असम्भव है।
शर्त,मिस्टर एण्ड मिसेस ५५,तथा अनारकली आदि फिल्मोके गीत भी मधुर थे।
गुरू दत्त के बिवाह के पहले भी कई फिल्मो में अपनी मधुर आवाज से श्रोताओ को मन मुग्ध कर दिया था।मिसाल के तौर पर फिल्मीस्थान लि,की फिल्म ऐक्ट्रेस मे शहनाई कंठी शमशद बेगम के साथ_आंखो मे ,,
संसार मोविटोन लिं की फिल्म आहुती मे भूले बिसरे गायक शंकर दासगुप्ता के साथ_लहरो से खेले चंदा,,,,,,,एंव गीता के स्वर मे आजादी आई आई आजादी,,,,,,,,,,,,शांति वर्मा के साथ चार दिनोकी अठखेलिया,,,
गीता के स्वर में_दिल जो तुमको दे दिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कमल कुंज की फिल्म अमर कहानी मे गीता के स्वर में__ छोटी सी एक बगियाँ,,,,,,,,,,
अलका पिक्चर्स लि, की फिल्मअनजान मे शंकर दासगुप्ता के साथसूरज जागा धरती जागी,,,,एंव गीता के स्वर मे_इस बेकरार दिलको,,,,,
_कुछ भूले बिसरी फिल्मे
कुलदीप पिक्चर्स की चूनरिया
नव भारत पिक्चर्स की दीदी
फिल्मीस्थान की दो भाई कानू देशाई प्रोडक्शंस की फिल्म गीत गोबिन्द
अजीत पिक्चर्स की गुण सुन्दरी रहनुमा पिक्चर्स की हुआ सबेरा बीणा पिक्चर्स की इम्तहान रंजीत मोवीटोन की जय हनुमान जय हिन्द पिक्चर्स की जीने दो खत्री चित्र की जीवन साथीकारंवा पिक्चर्स की कनीजश्रीं गोपाल पिकचर्स कीकरवट
नील कमल पहली पहचान *रसीली आदि एैसी कई भुले बिसरी फिल्मो मे गीता ने कई नामी_दामी गायक _गायिकाओ के साथ गाने गा चुकी है।
गीता दत्त अपने पति गुरू दत्त के साथ फिल्म गौरी मे अभिनय करना चाहती थी पर पति के अचानक निधन के कारण फिल्म पुरी ना बन सकी।
गुरू दत्त के निधन के बाद उन्होने एक फिल्म मे संगीत देने का बीडा उठाया था पर कुछ गाने रिकार्ड होने के बाद ही फिल्म बन्द हो गई।
हर तरह के गाना गाने मे माहिर गीता दत्त हिन्दी के साथ _साथ अनेको बंगला फिल्मो में भी कई लोकप्रिय गाने गा चुकी है ।
यह प्रतिभा गायिका मात्र ४१ वर्ष की उम्र मे २० जुलाई १९७२ को चल बसी किन्तु आज। उनकी गैरमौजुदगी मे उनके गाए हूए गीत बहुत ही कम सुनने को मिलते है जबकि गीता दत्त के सेकडो गावै है आज गीता दत्त जैसी प्रतिभा के धनी गायिका को हम भूलते जा रहे है ओर हमारा सिने _संसार गीता दत्त को भूले बिसरे गायिका की लाइन मे खडा कर दिया जबकि आज रेडियो सिलोन के पुरानी फिल्म संगीत कार्यक्रम मे गीता जी को याद किया गया।
【 ●जयदेब गुप्ता मनोज़,’छत्तीसगढ़ आसपास’ के झारखंड हेड हैं. ●लेखक संपर्क-94311 51220. 】
■■■ ■■■