■श्रद्धांजलि : रेडियो लिसनर्स द्वारा कोरोना से मृत्यु हुये श्रोताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किये.
■यवतमाल के साजन दास उदासी, परली बैजनाथ के मा.आर जी फड़, दिल्ली के सुरेन्द्र कुमार सुमन की मृत्यु कोरोना से हुई.
दुर्ग जिले के रेडियो श्रोता मित्रों ने आज आवश्यक बैठक आयोजित की। जिसमें कोरोना वैश्विक बीमारी के दुष्परिणामों से मिले दुखद अनुभव एवं मितव्ययिता में जीवन जीने की कला हमें सिखाया। विगत वर्षों में हमारे निकटतम परिजनों तथा वरिष्ठ एवं मिलनसार मित्रों को खो दिया।
जिनमें साजन दास उदासी (यवतमाल),मा आर जी फड़ (परली बैजनाथ), दीपक कीर्तिवार (अकोला), सुरेन्द्र कुमार सुमन (दिल्ली),के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ श्रोता समय समय पर रेडियो से संबंधित चर्चा तथा आकाशवाणी केन्द्रों के कार्यक्रम की समीक्षा भी कर केन्द्र निदेशक को सुझाव प्रेषित करते हैं। चर्चा में फोन द्वारा श्री हनुमान दास साहू (यवतमाल),श्री पुरुषोत्तम सिंह (रायगढ़),आदि श्रोता भी जुड़े।
बैठक में श्री प्रताप पांडे, संजय साहू, डॉ नौशाद सिद्दीकी रविलाल सूर्यवंशी, अशोक श्याम कुंवर, ईश्वरी प्रसाद साहू, परसराम साहू गुरुजी,आर. सी. कामड़े, सुशील कुमार जैन आदि उपस्थित हुए।
【 रिपोर्ट, परसराम साहू,अध्य्क्ष ‘छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ,छत्तीसगढ़’. 】
■■■ ■■■