- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जिस फैसले का था इंतजार, वो फैसला आ गया, राहुल गांधी से लंबी बातचीत के बाद, अगले हफ्ते राहुल गांधी आएंगे छत्तीसगढ़, जाने क्या कहा सीएम भूपेश बघेल ने.
जिस फैसले का था इंतजार, वो फैसला आ गया, राहुल गांधी से लंबी बातचीत के बाद, अगले हफ्ते राहुल गांधी आएंगे छत्तीसगढ़, जाने क्या कहा सीएम भूपेश बघेल ने.
3 years ago
207
0
राहुल गांधी के साथ 4 घंटे चली लंबी मीटिंग के बाद प्रभारी पुनिया ने यह स्पष्ट कर दिया कि बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई। सीएम बघेल ने कहा कि राहुल जी से छत्तीसगढ़ के विकास पर बात हुई और उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया गया उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है और वे संभवतः आने वाले सप्ताह में हमारे प्रदेश आ सकते हैं।