- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर एयरपोर्ट से लेकर फुंडहर, राम मंदिर, तेलीबांधा तक भूपेश बघेल समर्थकों की ऐसी भीड़ कि जैसे उनके पहली बार मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद था, शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी, देखें तस्वीर.
रायपुर एयरपोर्ट से लेकर फुंडहर, राम मंदिर, तेलीबांधा तक भूपेश बघेल समर्थकों की ऐसी भीड़ कि जैसे उनके पहली बार मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद था, शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी, देखें तस्वीर.
3 years ago
553
0
सीएम बघेल बस थोड़ी ही देर में रायपुर पहुंचने वाले है, साथ में विमान में भूपेश समर्थक 54 विधायक भी हैं। रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। रायपुर, एयरपोर्ट से लेकर रायपुर की तमाम सड़कों पर उनके स्वागत की तैयारी है।