- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ जॉब- असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों पर निकली है इतनी भर्तियां, जानें पूरा डिटेल, अभी करें आवेदन.
छत्तीसगढ़ जॉब- असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों पर निकली है इतनी भर्तियां, जानें पूरा डिटेल, अभी करें आवेदन.
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका सामने आया है. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पीपीओ (Assistant District Public Prosecution Officer) पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में कुल सांसद पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा.
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है. सभी उम्मीदवारों को 7 अक्टूबर 2021 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फॉर्म में करेक्शन 8 से 12 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकेंगे. कमीशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 14 फरवरी 2022 को प्रस्तावित है.
इस वैकेंसी (CGPSC ADPPO Recruitment 2021) के लिए परीक्षा का आयोजन और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. वैकेंसी की पूरी डिटेल देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां,
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कुल 67 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 26 सीटें तय की गई है. इसके अलावा ओबीसी के लिए 8 सीटें, एससी के लिए 10 और एसटी के लिए 23 सीटों पर भर्तियां होंगी.
योग्यता,
जारी नोटिस के अनुसार असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (Assistant District Public Prosecution Officer) पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री इन लॉ यानी एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. अन्य योग्यता की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आयु सीमा,
जारी नोटिस के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 30 साल से कम होनी चाहिए. यदि उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का रहने वाला है तो उसे आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष की मिलेगी. इसके अलावा आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों पर आयु की गणना 1 जनवरी 2021 आधार पर की जाएगी.
एप्लीकेशन फीस,
जारी नोटिस के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और अदर स्टेट के उम्मीदवारों को 400 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर देने होंगे. वही एससी एसटी और ओबीसी कैंडिडेट स्कोर 300 रुपए जमा करने होंगे. फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.