- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कल से ही संचालित होंगी 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की…., स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.
कल से ही संचालित होंगी 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की…., स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.
3 years ago
324
0
छत्तीसगढ़ में 6वीं,7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे दी गयी है। शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने कहा है कि स्थगित कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे दी गई है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब छठी, सातवां, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं कल से ही संचालित होनी शुरू हो जायेगी।
आपको बता दें कि 2 अगस्त से प्रदेश में 16 महीने बाद स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी हुआ था, हालांकि उस वक्त सिर्फ पहली से पांचवी कक्षा के अलावे 8वीं, 10वीं और 12वीं की क्लास शुरू करने की इजाजत दी गयी थी, जबकि छठी, सातवीं, नौंवी और 11वीं की कक्षाएं की आनलाइन क्लास ही संचालित हो रही थी।