- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत ने की बड़ी घोषणा, फ़िल्मों के नेशनल और इंटरनेशन अवार्ड जीतने पर मिलेगा इतने करोड़ रुपए का इनाम.
प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत ने की बड़ी घोषणा, फ़िल्मों के नेशनल और इंटरनेशन अवार्ड जीतने पर मिलेगा इतने करोड़ रुपए का इनाम.
छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को लेकर नया अध्याय लिखा जा रहा है। इससे पहले तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन अब यदि नेशनल अवार्ड जीतकर आते हैं, या फिर इंटरनेशनल अवार्ड विजेता बनते हैं, तो उनके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कैश अवार्ड की घोषणा कर दी है। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने स्पष्ट कर दिया है कि नेशनल अवार्ड विनर को 1 करोड़ तो इंटरनेशनल अवार्ड विनर को 5 करोड़ रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
बता दें कि आज विधानसभा में फिल्म एक्टर आशुतोष राणा पर फिल्माए जा रहे वेब सीरीज ‘सिक्स सस्पेक्टेड’ की शूटिंग की अनुमति प्रदान की गई है, जिसमें प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। मंत्री भगत दिल्ली प्रवास पर थे, जो लौट आए हैं। लौटने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति को लेकर मीडिया से चर्चा की।
मंत्री भगत ने कहा कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में केवल मनोरंजन के साधन के तौर पर ही फिल्मों को देखा जाता था, लेकिन अब फिल्म निर्माण से लेकर वितरण, चलन और अवार्ड विनिंग पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर व्यवस्थाओं के संदर्भ में भी मंत्री भगत ने बताया कि यह उद्योग बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकता है और इसमें अवसरों की कहीं कोई कमी नहीं होगी।
मंत्री भगत ने कहा कि छग में फिल्म शूटिंग किए जाने से लेकर अन्य तरह की सुविधाएं पर्याप्त मौजूद है। संसाधनों का उपयोग करते हुए फिल्म उद्योग को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है, सरकार से कैसी मदद चाहिए, इस पर विचार निर्माता और निर्देशकों के अलावा स्टोरी लिखने वालों को करना है।