- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- लखनऊ के एयरपोर्ट पर सीएम बघेल के फ्लाइट को उतरने की नही मिली अनुमति, सीएम ने कहा.
लखनऊ के एयरपोर्ट पर सीएम बघेल के फ्लाइट को उतरने की नही मिली अनुमति, सीएम ने कहा.
3 years ago
252
0
सीएम भूपेश बघेल आज सुबह 9 बजे की उड़ान से यूपी के लखनऊ जाने वाले थे। वहां से उनको लखीमपुर खीरी तिकुनिया के लिए जाना था। वहां वह प्रियंका गांधी के साथ मिलकर घायल किसानों से मुलाकात और आंदोलनकारी किसानों, मृतकों के परिजनों से चर्चा की योजना थी। इसी दौरान यूपी राज्य सरकार ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अथॉरिटी को लेटर लिखकर सूचित किया कि सीएम बघेल की फ्लाइट को उतरने की अनुमति नहीं दें।
इस आदेश के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि “उत्तर प्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है। क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? उन्होंने कहा कि अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?”
chhattisgarhaaspaas
Previous Post कीर्तिशेष हरिहर वैष्णव
Next Post ■नव गीत : ■सवि शर्मा.