- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जबरदस्त बारिश की संभावना.
छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जबरदस्त बारिश की संभावना.
3 years ago
394
0
देश में झमाझम बारिश के बाद अब मानसुन लौटने लगा है। वापसी के दौरान कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी रहती है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि विभाग ने 14 अक्टूबर तक केरल-कर्नाटक -तेलंगाना के साथ रायलसीमा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में भी अगले चार दिन बारिश की संभावना है। दूसरी ओर गोवा और कोंकण में भी अगले हफ्ते यानी 11 अक्टूबर से बारिश की संभावना है।