- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मौसम में अचानक देखने को मिल रहा परिवर्तन, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आने वाले लक्ष्मी पूजा तक बन रहे है बारिश के आसार, पढ़े पूरी खबर.
मौसम में अचानक देखने को मिल रहा परिवर्तन, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, आने वाले लक्ष्मी पूजा तक बन रहे है बारिश के आसार, पढ़े पूरी खबर.
रायपुर सहित प्रदेश के सभी संभाग के अंतर्गत कई जिलों में आज बारिश से लक्ष्मी पूजा यानी 4 नवंबर तक बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने करीब 4 दिनों पहले ही इस बात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि बीती रात बस्तर के कई इलाकों में बारिश की फुहार भी हो चुकी है, वहीं प्रदेश में आज मौसम बदलने के साथ ही बारिश के अनुमान है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
पिछले कई दिनों से प्रदेश में धूप—छांव का खेल चल रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए हुए है। दिनभर गर्मी के बाद रात में ठंडी हवाओं से तापमान में कमी आ रही है। मौसम में लगातार उतार—चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से बारिश के आसार बढ़ गए हैं।
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी, दक्षिण – पूर्वी दिशा से आ रही नमीयुक्त हवा से प्रदेश के मौसम में बदला हुआ है। आज बस्तर में आज बारिश की संभावनाएं है। इधर राजधानी रायपुर में भी आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं सुबह—सुबह ठंड का एहसास हो रहा है।