- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ब्रेकिंग न्यूज- अगर वैक्सिनेशन नही हुआ है तो नही देख पाएंगे फिल्म, जानिए क्या है नई गाइडलाइन में.
ब्रेकिंग न्यूज- अगर वैक्सिनेशन नही हुआ है तो नही देख पाएंगे फिल्म, जानिए क्या है नई गाइडलाइन में.
शहर में सिनेमा हॉल अब पूरी तरह से खुलेंगे। 50 प्रतिशत लोगों की एंट्री की शर्त को खत्म कर दिया गया है। पूरे हॉल की सीट्स पर लोग बैठ सकेंगे। इसके लिए एक गाइडलाइन तैयार की गई है। कलेक्टर की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि लोगों को कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट लेकर फिल्म देखने जाना होगा।
सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स में आने वाले लोगों को अपने साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ रखना होगा।
एयर कंडीशनिंग के लिए हॉल के तापमान की सेटिंग 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रखनी होगी।
यहां टच फ्री डिस्पेंसर के साथ सैनिटाइजर रखना अनिवार्य किया गया है।
फिल्म देखने के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे नियमों का भी ध्यान रखना होगा।
सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षणों वाले व्यक्ति को सिनेमाघर मल्टीप्लेक्स में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सिनेमा हॉल के संचालकों को लोगों के छोड़े गए मास्क, टिशू की ठीक तरह से सफाई करनी होगी और दूसरे शो से पहले पूरे हॉल को सेनीटाइज करना होगा।
इंटरवल की टाइमिंग बढ़ाई जाएगी ताकि वॉशरूम एरिया में ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो।
इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि मल्टीप्लेक्स में दूसरे शो का इंटरवल टाइम अलग हो।
मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के कर्मचारियों का भी टीकाकरण अनिवार्य होगा।
सभी कर्मचारियों को फेस मास्क, कवर लगाना अनिवार्य होगा।
कोविड-19 गाइडलाइन सिनेमा हॉल में हर जगह लिख कर रखनी होगी।
सिनेमा हॉल में खाने पीने की चीजों को भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बेचने की अनुमति होगी।