- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के इस नेता को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के कॉर्पोरेशन में डायरेक्टर के पद पर हुई नियुक्ति, आदेश हुआ जारी
छत्तीसगढ़ के इस नेता को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के कॉर्पोरेशन में डायरेक्टर के पद पर हुई नियुक्ति, आदेश हुआ जारी
3 years ago
363
0
डॉ गंभीर सिंह को ऊर्जा मंत्रालय के रूरल इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन, भारत सरकार में निदेशक(स्वतन्त्र) के रूप में नियुक्त किया गया है। ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा FNo. 46/2/2010/RE(Vol ii) (भाग 4) के आदेशानुसार, रूरल इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन(आरईसी) के एसोसिएशन के लेख के अनुच्छेद 91 (2) के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, रूरल इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन(आरईसी) के बोर्ड में अंशकालिक निदेशक (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में डॉ गंभीर सिंह को, तीन साल की अवधि के लिए, नियुक्त किया गया है। जारी अधिसूचना दिनांक से अगले आदेश तक नियुक्ति प्रभावशील रहेगी।