- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दक्षिण अफ्रीका कोरोना वैरिएंट को लेकर प्रदेश में जारी किया गया अलर्ट.
दक्षिण अफ्रीका कोरोना वैरिएंट को लेकर प्रदेश में जारी किया गया अलर्ट.
प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को केंद्र सरकार ने एक गाइडलाइन भेजी है। इसमें कहा गया है कि नए वैरिएंट से प्रभावित देश या इलाकों से आने वालों में संक्रमण पाए जाने पर, प्रत्येक पॉजिटिव के कांटेक्ट में आए कम से कम 17 लोगों के टेस्ट जरूर किए जाएं। ऐसे संक्रमित अगर अपने संपर्क में आने वालों की जानकारी देने में आनाकानी कर रहे हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
दक्षिण अफ्रीका, हॉगकांग में कोविड का नया वैरिएंट मिला है। दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी तरह से स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। बीते दिनों कैबिनेट ने इसे लेकर मंज़ूरी दी थी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है ..राज्य के शासकीय/नीजि विद्यालयों की कक्षाएँ संपूर्ण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्ण उपस्थिति के साथ नियमित रुप से संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है।