- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : ना नाइट कर्फ्यू,ना लॉकडाउन-टी एस सिंहदेव.
■छत्तीसगढ़ : ना नाइट कर्फ्यू,ना लॉकडाउन-टी एस सिंहदेव.
3 years ago
903
0
■रायपुर
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा-कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं. नाइट कर्फ्यू केवल दिखावा है, कारण रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में लोग कम ही बाहर निकलते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि पूरा लॉकडाउन का विचार संक्रमण दर 10% से ज्यादा होने पर किया जाता है. अभी प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट 1% से भी कम है.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि ‘कोरोना’ की दूसरी लहर के अनुभवों को ध्यान में रखकर इससे बचाव की आवश्यकता है. लोगों को ‘मास्क’ और ‘भीड़-भाड़’ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए. ‘कोरोना’ से बचाव की दवा है, लोग सावधानी बरतें■