- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नए साल के जश्न पर 30 करोड़ से भी अधिक का शराब पी गए शराबी, यह जिला था सबसे टॉप पर
नए साल के जश्न पर 30 करोड़ से भी अधिक का शराब पी गए शराबी, यह जिला था सबसे टॉप पर
3 years ago
498
0
न्यू ईयर के दिन प्रदेश में सूबे के शराबी 31 करोड़ की शराब पी गए। इनमें भी राजधानी रायपुर प्रदेश में टॉप पर रहा जबकि दुर्ग बिलासपुर राजनांदगाँव अंबिकापुर टॉप फाईव में शामिल थे।
सरगुजा में 31 दिसंबर को 47 लाख रुपए की शराब बिकी इनमें अंग्रेज़ी और देसी दोनों ही शामिल है। आँकड़ों को देखने से समझ आता है कि हर दिन का औसत 22-23 लाख का है।पर साल के आख़िरी दिन सारे रिकॉर्ड टूटे और एक ही दिन में दो दिन की बिक्री के बराबर शराब बिकी।