- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवक के शादी कार्ड हो रहा पूरे भारत में वायरल, जाने क्या है खास बात
छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवक के शादी कार्ड हो रहा पूरे भारत में वायरल, जाने क्या है खास बात
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक युवक की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवक ने इस कार्ड को छपवाया नहीं बल्कि डिजिटली रूप से ही बनाया है। यह कार्ड हू-ब-हू आधार कार्ड की कॉपी लगती है, इस कार्ड के चर्चे हर जगह हो रहे हैं।
जशपुर जिला के ग्राम अंकिरा निवासी लोहित सिंह की 9 फरवरी को शादी होने वाली है। लोहित सिंह अपने गांव में इंटरनेट, और शादी कार्ड की छपाई और कम्प्यूटर से जुड़े अन्य कार्य करता है। जब खुद की शादी कार्ड की डिजाइन की बात आई तो उसने आधार कार्ड वाली डिजाइन चुनी। हू-ब-हू आधार कार्ड पर अपना व होनी वाली दुल्हन का नाम, पता, शादी व पार्टी की जानकारी लिख दी। लोहित सिंह की शादी मोनालिसा के साथ 9 फरवरी को होने वाली है जबकि प्रीतिभोज का कार्यक्रम 10 फरवरी को है।
लोहित सिंह ने यह कार्ड छपवाया नहीं बल्कि डिजिटल ही तैयार किया है। इसे सोशल मीडिया के माध्यम से ही मित्रों व रिश्तेदारों को भेजा जा रहा है। खैर जो भी हो लेकिन शादी का ये अनोखा कार्ड | चर्चा में है। जो भी यह कार्ड देख रहा है वह उसे पूरा पढ़ रहा है, वहीं कार्ड बनाने वाले की तारीफ भी हो रही है।