- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नए तहसील बनाने सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान, 5 जिलों में 6 नए तहसील बनाया जाएगा
नए तहसील बनाने सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान, 5 जिलों में 6 नए तहसील बनाया जाएगा
3 years ago
670
0
छत्तीसगढ़ में नए तहसील बनाने मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुंडा, कोरिया जिले में बचरापौड़ी, बलरामपुर में चलगली, जांजगीर-चांपा जिले में हसौद और मुंगेली जिले में सरगांव में तहसील बनाये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान सदस्यों द्वारा नवीन तहसीलों के गठन की मांग पर सदन में कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुंडा, कोरिया जिले में बचरापौड़ी, बलरामपुर में चलगली, जांजगीर-चांपा जिले में हसौद और मुंगेली जिले में सरगांव में तहसील के गठन की घोषणा की।