- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मौसम ब्रेकिंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लू चलने की संभावना
मौसम ब्रेकिंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लू चलने की संभावना
छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी से तप रहा है। सुबह से ही धूप चुभने लगी है। राज्य के कई मैदानी जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। वहीं अब दोपहर को राहगीरों की संख्या घट गई है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के उत्तर-पश्चिम से आ रही गरम और शुष्क हवा के कारण रायपुर, राजनांदगांव और पेण्ड्रा रोड में ग्रीष्म लहर की स्थिति रहेगी।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी चरम पर होगी। अभी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा। इन दिनों रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है और पेन्ड्रा का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब लू के आसार बनने लगे हैं। लू से लोगों को बचना चाहिए।