- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस एसोसिएशन के कॉन्क्लेव में गांवों को लेकर कही यह बड़ी बात, जाने क्या कहा उन्होंने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस एसोसिएशन के कॉन्क्लेव में गांवों को लेकर कही यह बड़ी बात, जाने क्या कहा उन्होंने
प्रत्येक गांव अपने आप में गणराज्य है, गांवों में अब भी गण का विधान चलता है.उन्हें विश्वास में लेकर काम कीजिए,लोग आपका साथ देंगे.आप गांव में सारी सुविधाएं दीजिये ताकि पलायन ना हो,फिर ग्रामीण गांव से शहर की ओर सिर्फ घूमने आएंगे यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस एसोसिएशन के कॉन्क्लेव में शामिल आईएएस अधिकारियों से कही,
आईएएस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया स्वागत,
कार्यक्रम का संचालन IAS डॉ.प्रियंका शुक्ला ने छत्तीसगढ़ी में किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव उत्पादन का केंद्र बनें और शहर विक्रय का केंद्र बनें, उतना ही उत्पादन करें जितना बिक सके.उन्होंने कहा कि पुरखों की पद्धति को आगे बढ़ाने की जरूरत है.लोगों को विश्वास में लेकर कोई भी कार्य कराया जा सकता है,छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बड़ा व्यापारिक केंद्र रही है,योजनाएं सही ढंग से लागू होनी चाहिए तरीघाट से पता चला कि हमारी सभ्यता 2000 साल पुरानी है।
वहीं कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि हमारे बारे में अच्छे से जानते हैं.आईएएस को निर्वाचित जनप्रतिनिधि को हमेशा सही सलाह देनी चाहिए बोलइया के जिल्लो बेचा जाथे,अउ नई बोलइया के चना घलो नई बेचाये.जिन्हें व्यवसाय की कला आती है उनका तुच्छ सा सामान भी बिक जाता है और जो इस कला से अनभिज्ञ हैं वे अपना कीमती सामान भी नहीं बेच पाते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस कॉनक्लेव में आईएएस अधिकारियों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया,इस प्रदर्शनी में अधिकारियों द्वारा बनायी गयीं पेंटिंग्स,कलाकृतियां एवं उनके द्वारा लिखी गईं पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है।