- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- खैरागढ़ में उपचुनाव में मिली जीत को लेकर सीएम बघेल का आया बड़ा बयान, जाने उन्होंने क्या कहा
खैरागढ़ में उपचुनाव में मिली जीत को लेकर सीएम बघेल का आया बड़ा बयान, जाने उन्होंने क्या कहा
3 years ago
276
0
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ में उपचुनाव में हुई जीत को लेकर कहा कि, “8 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हुई। सेमीफाइनल में बीजेपी बुरी तरह परास्त हुई है।
जो वादा हमने किया है वो पूरा करके रहेंगे, निश्चिन्त रहे जनता। इस चुनाव में सबसे ज्यादा अगर किसी को नुकसान हुआ है तो वो रमन सिंह को हुआ है। अगर जिला बनाने से प्रत्याशी जीतते तो रमन सिंह ने 9 जिला बनाया था। जिला बनाना केवल एक मुद्दा हो सकता है। बीजेपी के आरोप पत्र को जनता ने नकार दिया है। सरकार के साढ़े तीन साल के कामकाज पर खैरागढ़ की जनता ने मुहर लगाई है।”