- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में चल रही है लू, पारा कई शहरों में 44 से पार, कई जगह हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, करें इन चीज़ों का सेवन रहेंगे निरोग
छत्तीसगढ़ में चल रही है लू, पारा कई शहरों में 44 से पार, कई जगह हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, करें इन चीज़ों का सेवन रहेंगे निरोग
छत्तीसगढ़ के बड़े हिस्सों में भी मौसम विभाग ने लू चलने की आशंका जताई है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कई बड़े शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार से सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के उत्तरी भाग जिसमें राजनांदगांव, दुर्ग, कवर्धा और बेमेतरा जिलों में ग्रीष्म लहर चलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि कुछ जगहों पर तेज गर्मी के बाद स्थानीय प्रभाव से एक से दो जगहों पर धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकती हैं.
गर्मियों के दौरान खाने में पुराने जौ, पुराने चांवल, खिचड़ी, मूंग की दाल, जौ गेहूं की रोटी, सत्तू, रायता, सब्जियों में चौलाई, करेला, बथुआ, मुनगा, परवल, भिंडी, तरोई, पुदीना, टमाटर, खीरा, ककड़ी, अदरक, प्याज, आंवला का मुरब्बा जैसी चीजों का खाने में सेवन करना चाहिए. इसके अलावा तरबूज, खरबूज, मौसंबी, संतरा, अनार, शहतूत, आंवला इत्यादि का प्रयोग लाभदायक है. इस सबके खानपान से गर्मियों के दौरान पेट संबंधी रोगों से बचा जा सकता है.