- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सीजी ब्रेकिंग, मंत्री टी.एस.सिंहदेव का 6 और 7 मई को इस जिले का दौरा
सीजी ब्रेकिंग, मंत्री टी.एस.सिंहदेव का 6 और 7 मई को इस जिले का दौरा
3 years ago
124
0
मंत्री टी.एस.सिंहदेव छः एवं सात मई को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे छः मई को शाम चार बजे कांकेर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम साढ़े चार बजे नगरी विकासखण्ड के भीमा कोटेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। भीमा कोटेश्वर मंदिर दर्शन के बाद वे पुनः हेलीकॉप्टर से सर्किट हाउस धमतरी के लिए निकलेंगे। यहां वे शाम साढ़े पांच बजे कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
केबिनेट मंत्री सिंहदेव सात मई को सुबह नौ बजे सर्किट हाउस धमतरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे। साथ ही एनजीओ और सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे। वे सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट में विभागीय समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे। सिंहदेव शाम पांच बजे धमतरी से रायपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे।