इस बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा फायदा
भारतीय स्टेट बैंक ने 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की डोमेस्टिक बल्क फिक्स्ड डिपाॅजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज यानी 10 मई 2022 से लागू हैं। इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई 46 दिनों से 149 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली एफडी अब 50 आधार अंक (बीपीएस) अधिक यानी 3.5% ब्याज देगी। 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.50% देगी। वहीं, 211 दिन से अधिक 1 साल से कम और 1 साल से अधिक 2 साल से कम की एफडी मैच्योरिटी क्रमशः 3.75 और 4% ब्याज मिलेगा। हालांकि, 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 3% ब्याज देना जारी रहेगा क्योंकि बैंक ने इस ब्रैकेट पर ब्याज में वृद्धि नहीं की है।
जानें कितना मिलेगा ब्याज
SBI ने एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4% कर दिया है, जो 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी है। दो साल से तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 4.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जो पहले 3.6 फीसदी था। बैंक ने आम ग्राहकों के लिए 3 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 5 साल से कम और 5 साल और 10 साल तक की ब्याज दर को क्रमश: 3.6 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी कर दिया है।
इन ग्राहकों पर लागू होंगे नियम
ब्याज की संशोधित दरें नई एफडी और मैच्योर एफडी दोनों के रिन्यूवल्स पर लागू होंगी। वरिष्ठ नागरिक आम लोगों के लिए लागू दरों से अधिक 50 बीपीएस की अतिरिक्त दर पाने के पात्र होंगे।
बता दें कि 7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक दे रही है। वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.4% से 6.30% इंटरेस्ट मिल रहा है। ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।