- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- आने वाले दिनों में बढ़ेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का पारा, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी जानकारी
आने वाले दिनों में बढ़ेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का पारा, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी जानकारी
छत्तीसगढ़ राज्य में असानी तूफान का असर बस्तर संभाग में देखने को मिला था. परन्तु तूफान का असर खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में तापमान बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि तापमान में वृद्धि होगी.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. और अधिकतम तापमान में प्रदेश के बस्तर संभाग में वृद्धि हुई है, साथ ही रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं सरगुजा संभाग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. बस्तर संभाग में सामान्य से कम और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा. न्यूनतम तापमान में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में विशेष नहीं बदले हैं.
प्रदेश के दुर्ग संभाग में सामान्य से कम और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान वाला जिला जगदलपुर रहा है और अधिकतम तापमान वाला जिला बलौदाबाजार रहा है. जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक तापमान वाला जिला बलौदाबाजार में अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.