- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए पहुंची दिल्ली डीजीसीए की टीम, पोस्टमार्टम के दौरान भी डीजीसीए के अधिकारी…..
रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए पहुंची दिल्ली डीजीसीए की टीम, पोस्टमार्टम के दौरान भी डीजीसीए के अधिकारी…..
3 years ago
496
0
रायपुर एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार की हेलीकॉप्टर क्रैश हो गई और हादसे में दो पायलट की मौत हुई है. हादसे की जानकारी के लिए डीजीसीए की टीम रायपुर पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की मलबे से ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है. हादसे के पीछे का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
गुरुवार रात 9:10 बजे हेलीकॉप्टर रायपुर एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर में सवार कैप्टन एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा की हादसे में मौत हुई है. दोनों पायलट प्रैक्टिक्स कर रहे थे. इसी बीच ये हादसा हुआ है. वहीं राज्य सरकार और डीजीसीए के अधिकारी हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण का पता लगा रहे है. डीजीसीए की टीम रायपुर एयरपोर्ट पर मौजूद है. इसके अलावा मेकाहारा अस्पताल में दोनों पायलटों के पोस्टमार्टम के दौरान भी डीजीसीए के अधिकारी मौजूद रहे.