- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- शासकीय हिंदी माध्यम स्कूल में इन पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
शासकीय हिंदी माध्यम स्कूल में इन पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों के लिए नियुक्ति की जानी हैं। इसके लिए छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया हैं। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालयों में व्याख्याता, सहायक शिक्षक और गैर शिक्षकीय पदों भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिला/संभाग छ.ग. राज्य अंतगर्त कार्यरत विभागीय नियमित व्याख्याता, शिक्षक, प्रधानपाठक, सहायक शिक्षक पद के अनुरूप शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता रखते हैं।
रिक्तियों का विवरण:
संस्था का नाम:- छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग आत्मानंद स्कूल जॉब
पद का नाम:-
व्याख्याता
प्रधान पाठक
शिक्षक
सहायक शिक्षक
व्यायाम शिक्षक
ग्रंथपाल
प्रयोगशाला सहायक
सहायक ग्रेड 2
सहायक ग्रेड 3
लेखापाल
चौकीदार
पद की संख्या:-
कुल 23 पद
नौकरी का स्थान:-
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल प्रबंधन समिति खरवत, बैकुन्ठपुर, जिला- कोरिया (छ0ग0)
शैक्षणिक योग्यता:-
Atmanand School Recruitment : चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (NCERT के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय द्वारा) से स्नातक तथा संबंधित विषय में न्यूनतम 50% हो या संबंधित विषय में न्यूनतम 50% के साथ स्नातक। TGT (हिन्दी)- स्नातक पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्ष में हिन्दी हो।
वेतनमान:-
इस पद के लिए आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार रु. 35400-44900/- वेतन दिया जायेगा ।
आवेदक कैसे करें:-
कार्यालयीन अवधि में आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया (छ.ग.) पिन नम्बर 497335 में स्वयं उपस्थित होकर या उक्त पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा आदेश में निहित शर्तो के अधीन ।