- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुर्ग जिला एंटी क्राइम व सायबर यूनिट का हुआ गठन, यह बने प्रभारी, देखें पूरी सूची
दुर्ग जिला एंटी क्राइम व सायबर यूनिट का हुआ गठन, यह बने प्रभारी, देखें पूरी सूची
3 years ago
159
0
दुर्ग जिला एंटी क्राइम व सायबर यूनिट का गठन कर दिया गया। संतोष मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक व आरक्षक स्तर के 33 लोगों को शामिल किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया गया था। हालांकि सिविल टीम के रुप में कुछ पुलिस कर्मी क्राइम ब्रांच की तरह काम कर रहे थे। मार्च महीने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग में क्राइम ब्रांच के गठन की घोषणा की थी।
घोषणा को अमल में लाते एसपी डा अभिषेक पल्लव ने एंंटी क्राइम व सायबर यूनिट का गठन कर दिया।