- Home
- breaking
- international
- यह खतरनाक वायरस दुनिया भर में मचा रहा तबाही! इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जारी किया अलर्ट
यह खतरनाक वायरस दुनिया भर में मचा रहा तबाही! इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जारी किया अलर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि मंकीपॉक्स वायरस 21 से अधिक देशों में फैल गया है, अब तक इसके 200 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब इसे लेकर भारत में भी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने चेतावनी जारी की है.
मंकीपॉक्स संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वे अस्पतालों को इस रोग के लक्षण वाले उन मरीजों पर नजर रखने का निर्देश दें जो हाल में मंकीपॉक्स से संक्रमित देशों की यात्रा कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे मरीजों को क्वारंटाइन में रखने के लिए कहा है. सूत्रों के अनुसार, अब तक केवल एक शख्स को मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण होने पर क्वारंटाइन में रखा गया है, जिसने कनाडा की यात्रा की थी.
इस मरीज के सैंपल की पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. यात्री किस एयरपोर्ट पर पहुंचा था इसका खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि मंकीपॉक्स का पहला मामला ब्रिटेन में 7 मई को सामने आया था. ब्रिटेन, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, कनाडा और अमेरिका से मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं.