रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, 1 जून से एक्सप्रेस ट्रेन में…..
3 years ago
590
0
1 जून से ट्रेन यात्रियों को रेलवे की तरफ से बड़ी राहत मिलने जा रही है. रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने का आदेश जारी किया है.
दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार अब मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा बहाल होगी. इसमें 4 एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा 1 जून से होने का रही है. बिलासपुर रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि सारनाथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग राजेंद्रनगर और दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस में 1 जून से जनरल टिकट मिलेगा. इसके अलावा अमरकंटक और जम्मूतवी एक्सप्रेस में 14 जून से जनरल टिकट की सुविधा होगी.