- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में 6 जून को नही आ रहा है मानसून, मौसम विभाग ने बताई इसके पीछे की वजह, जाने कब तक दस्तक देगा मानसून
छत्तीसगढ़ में 6 जून को नही आ रहा है मानसून, मौसम विभाग ने बताई इसके पीछे की वजह, जाने कब तक दस्तक देगा मानसून
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. इससे शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के जानकारों ने 27 मई को भारत में मानसून की दस्तक का पूर्वानुमान लगाया था. इस बीच मौसम विभाग का संभावित पूर्वानुमान 27 मई गुजरने के साथ ही फेल हो गया है. अब मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पहले की तरह ही 1 जून को मानसून केरल में दस्तक दे सकता है.
दरअसल इस साल मानसून की दस्तक समय से पहले होने का पूर्वानुमान था, लेकिन अब 1 जून तक सक्रिय होने की संभावना है. यानी हर साल की तरह संभावित पूर्वानुमान 1 जून को ही अपने समय पर मानसून की दस्तक होगी. इससे छत्तीसगढ़ राज्य में भी 6 जून की बजाय 10 जून के आस-पास मानसून की दस्तक हो सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केरल में मानसून की दस्तक के 4 दिन बाद ही दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में प्री मानसून शुरू हो सकता है. 10 जून तक रायपुर संभाग तक मानसून की बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में 15 जून तक मानसून की बारिश होने की संभावना है.
मौसम केंद्र रापुर के मुताबिक वर्तमान मौसमी संकेत के अनुसार पश्चिमी हवा निम्न स्तर पर दक्षिण अरब सागर के ऊपर प्रबल और गहरा हो रहा है. सैटेलाइट इमेज के अनुसार केरल तट और उससे लगे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बादलों का आगमन प्रारंभ हो चुका है. इसलिए अगले 2 से 3 दिनों में केरल के ऊपर दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रारंभ होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में नौतपा का तीसरा दिन है, लेकिन भीषण गर्मी की बजाय आसमान में बादल छाए हुए हैं. इससे लोगों को सूर्य की तपिश से राहत मिली है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके चलते आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.