रेलवे ने निकली 5 हजार पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
2 years ago
193
0
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अप्रेंटिस के 5636 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं. उम्मीदवार 30 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को एनएफआर की आधिकारिक साइट nfr.indianrailways.gov.in पर विजिट करके आवेदन करना होगा. आइए जानते हैं रेलवे में निकली इस वैकेंसी से जुड़ी आवश्यक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया समेत तमाम डिटेल्स.
जरूरी बातें-
50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या उसके समकक्ष डिग्री में पास होना चाहिए.
आईटीआई की डिग्री होनी भी आवश्यक है.
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक इकाई में मेरिट सूची मैट्रिक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत + उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।