- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 76 नए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल इस सत्र से होंगे शुरू, 1 जुलाई से होगा एडमिशन, देखें स्कूल की पूरी लिस्ट
76 नए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल इस सत्र से होंगे शुरू, 1 जुलाई से होगा एडमिशन, देखें स्कूल की पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ में इस सत्र से 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने खुल रहे हैं और विद्यार्थियों का दाखिला एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी।
रायपुर में मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मंदिर-हासौद, समोदा, गोबरा-नावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़ियारी और बीरगांव में खुलेंगे स्कूल।
अन्य जिलों में यहां खुलेंगे स्कूल
1.बिलासपुर – लाल बहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, अंबेडकर स्कूल और तिलकनगर।
2.कोरबा – पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पसान, कोरबी और बालको।
3.कोरिया – नवापारा पोड़ी, पिपरडांड बैकुण्ठपुर और केलहारी।
4.कोण्डागांव – मरदापाल, कोण्डागांव और कोनगुड़।
5.कांकेर – सरोना।
6.कबीरधाम – कचहरी पारा कवर्धा।
7.बलौदा बाजार – सरसींवा, सुहेला, भंटगांव, लवन।
8.रायगढ़ – कोड़ातराई।
9.राजनांदगांव – साल्हेवारा।
10.धमतरी – गोकुलपुर और चर्रा (कुरूद)।
11.बीजापुर – कुटरू और मद्देड़।
12.बालोद – नयापारा राजहरा, गुण्डरदेही, देवरीबंगला।
13.बस्तर – करन्दोला (भानपुरी), धरमपुरा, बकावण्ड एवं नानगुर।
14.बेमेतरा – सिंघौरी, साजा, थान खम्हरिया और देवारबीजा।
15.बलरामपुर – रामचंद्रपुर, डौरा एवं चलगली।