जाने क्या कुछ कहा उपराष्ट्रपति उमीदवार के नाम के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ के बारे में
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय बैठक के फैसले पर बेहद खुश हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा है कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं. उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है. खुशी है कि वह हमारे वीपी उम्मीदवार होंगे.
पीएम मोदी ने कहा है कि जगदीप धनखड़ को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है. वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.
【 ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ न्यूज़ डेस्क सवांददाता 】
●●●●● ●●●●●