- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ साथ, वज्रपात होने की भी संभावना, विभाग ने दी चेतावनी
आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ साथ, वज्रपात होने की भी संभावना, विभाग ने दी चेतावनी
2 years ago
468
0
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को भी राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 459.0 मिमी औसत बारिश हो चुकी है ।
मौसम विभाग के मुताबिक धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, वहीं दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर में भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है ।